किशनगंज: जिले में उत्पाद विभाग की टीम को कामयाबी मिली है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तस्करी की नियत से ले जाई जा रही शराब की खेप के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये लंबे अरसे से पुलिस-प्रशासन की आंख में धूल झोंककर अवैध तरीके से तस्करी कर रहे थे.
पहले मामले में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई के दौरान सफेद रंग के मारुति आल्टो नंबर बीआर 1 एबी 5275 से 750 एमएल की 11 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. हालांकि, इस दौरान कार चालक हलीम चौक के पास फरार हो जाने में सफल रहा. वहीं कार सवार तस्कर की पहचान मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलाकला गांव निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई है. जबकि फरार चालक प्रिंस मधेपुरा रानीगंज निवासी बताया जाता है. पूछताछ के दौरान सुमित ने बताया कि वह बंगाल से शराब की खेप को किशनगंज, अररिया के रास्ते मधेपुरा लेकर जा रहा था.