बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: 189 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज में फरिंगोरा रेल गुमटी के पास पिकअप वाहन से 189 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. मौके पर एक शराब तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

शराब तस्कर गिरफ्तार
शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 4:12 PM IST

किशनगंज: जिले के नगर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने फरिंगोरा रेल गुमटी के पास पिकअप वाहन की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान पिकअप वाहन से 189 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया. मौके से शराब तस्कर संजय कुमार दास को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक, शराब बंगाल के पांजीपारा से कोचाधामन, बहादुरगंज होते हुए अररिया ले जाया जा रहा था.

पढ़ें:किशनगंज: ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

शराब तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल
बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद भी शराब मफिया धड़ल्ले से कारोबार चला रहे है. इस बीच किशनगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान फरिंगोरा रेल गुमटी के पास पिकअप वाहन से 189 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया. मौके धर्मगंज निवासी संजय कुमार दास को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

किशनगंज में अवैध शराब के साथ पिकअप वैन जब्त.

उत्पाद विभाग ने किया नाकाम
वहीं, किशनगंज के उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने कहा कि शराब के कारोबारियों ने शराब की खेप को खपाने के लिए अलग तरीका अपनाया गया था. शराब की खेप को शहर के अंदर के रास्ते से ले जाया जाना था. जिसे उत्पाद की टीम ने नाकाम कर दिया गया.

पढ़ें:किशनगंज में 399 कार्टन विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

वहीं, शराब जब्ती के बाद उत्पाद विभाग की टीम कागजी प्रक्रिया में जुट गई है. कार्रवाई में उत्पाद अवर निरीक्षक संजय कुमार, सन्नी कुमार, शम्भु कुमार, अमरजीत, अविनाश सहित अन्य उत्पाद विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.

Last Updated : Apr 3, 2021, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details