बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में 600 KG गांजा जब्त, कीमत 1.5 करोड़ से ज्यादा - SIX QUINTALS GANJA RECOVERED IN KISHANGANJ

किशनगंज एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में ( Ganja Recovered In Kishanganj ) गांजा बरामद किया है. इसकी कीमत करीब डेढ़ रुपये बतायी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

किशनगंज में ड़ेढ़ करोड़ का गांजा जब्त,
किशनगंज में ड़ेढ़ करोड़ का गांजा जब्त,

By

Published : Nov 11, 2021, 7:19 PM IST

किशनगंज :बिहार की किशनगंज पुलिस ( Kishanganj Police ) को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान ट्रक के अंदर बने तहखाने का खुलासा कर तस्करी के गांजे की बड़ी ( Ganja Recovered In Kishanganj ) खेप बरामद की है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गांजे की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बतायी जा रही है.


ये भी पढ़ें : खरना के दिन नालंदा में युवती से गैंगरेप, 'BF' के साथ प्रसाद खाने गई थी पीड़िता

एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि एसपी कुमार आशीष को गांजा तस्करी को लेकर एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस अधिकारियों का एक टीम गठन कर किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के फारींगगोला चेक पोस्ट के समीप पुलिस ने उक्त ट्रक का पीछा कर उसे पकड़ लिया. जब ट्रक की जंच पड़ताल की गई तो ट्रक के डाला के उपर लोहे का चदरा को पेंच से टाइट कर एक तहखाना बनाया गया था.

देखें वीडियो

'ट्रक में चदरे को खोलने के बाद भारी मात्रा में गांजे के पैकेट बरामद किये गये. जिनका वजन करने पर गांजा की मात्रा लगभग 600 किलो ग्राम पाया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गयी है.':- अनवर जावेद अंसारी, एसडीपीओ

एसडीपीओ ने बताया कि जंच के दौरान जब्त ट्रक के केबिन से दो नंबर प्लेट पाया गया. गिरफ्तार ट्रक चालक मोती मोदी जो कटिहार निवासी बताया जाता है. एसडीपीओ ने कहा कि गांजे से भरी ट्रक को त्रिपुरा से लेकर आ रहा था, जिसे कटिहार पहुंचाना था. पकड़ाये व्यक्ति द्वारा इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी बताया है. जिनके विरूद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रक्षक बने भक्षक! नशे में तीन चौकीदारों ने की डांसर्स से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details