किशनगंज: जिले में बुधवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पिछले कई दिनों से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 6 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है. फिलहाल किशनगंज में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 37 हो गई है.
सिविल सर्जन ने की पुष्टि
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. किशनगंज के सिविल सर्जन ने जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि की है. इसी के साथ मरीजों की संख्या बढ़ कर 187 हो गई है. जिसमें से 150 मरीजों के इलाज के बाद जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घर में ही होम क्वॉरंटीन कर दिया गया है.