किशनगंज: माफिया मुस्तफा सहित 6 कुख्यात को भेजा गया भागलपुर सेंट्रल जेल - किशनगंज समाचार
जिले में एंट्री माफिया मुस्तफा सहित छह कुख्यात अपराधियों को भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है. ये बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं. इन अपराधियों के ऊपर कई गंभीर मामले दर्ज हैं. वहीं ये अपराधी पुलिस को भी बंधक बना चुके हैं.
किशनगंज: जिले के कारागार से एंट्री माफिया मुस्तफा सहित छह कुख्यात अपराधियो को भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया. भागलपुर सेंट्रल जेल भेजे गए इन अपराधियों के विरूद्ध डकैती, हत्या, लूट, रंगदारी जैसे कई गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं.
कई मामले दर्ज
जिले के कुख्यात अपराधी और एट्री माफिया गुलाम मुस्तफा की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एंट्री माफिया और कुख्यात अपराधी मुस्तफा के खिलाफ किशनगंज टाउन थाना मे कई घंभीर मामले दर्ज है. कुख्यात मुस्तफा NH-31 के सबसे बड़े एंट्री माफिया थे. NH पर ट्रको से अवैध वसूली, लूट, हत्या और पुलिस के साथ मारपीट जैसे कई संघन मामले के आरोपी है.
माफिया को भेजा गया सलाखों के पीछे
कुख्यात मुस्तफा छापेमारी के दौरान एक बार पुलिस को भी बंधक बना चुके है. वहीं बाहर के साम्राज्य को किशनगंज एसपी ने ध्वस्त कर दिया और कुख्यात एंट्री माफिया गुलाम मुस्तफा सहित उनके कई गुर्गे को सलाखों के पीछे भेज दिया. लेकिन सलाखों के पीछे भी कुख्यात अपराधी मुस्तफा और उनके गुर्गे माहौल खराब कर दिया है. जेल के अंदर अपने गुर्गों के साथ मिलकर गुटबाजी और सांप्रदायिक माहौल बनाने लगे है, जिससे जेल के अंदर का माहौल खराब होने लगा है.
भागलपुर कारागार स्थानांतरण
जेल प्रशासन ने कुख्यात अपराधी मुस्तफा के अंदर मे बनाये साम्राज्य को खत्म करते हुए उनको और उनके कुछ गुर्गों को भागलपुर केंद्रीय कारागार भेज दिया है. जेल प्रशासन ने मंडल कारा में बंद गुलाम मुस्तफा, मुक्का, आबिद उर्फ फैजान मुस्तफा, सलमान, सौरभ ठाकुर और फूलबाबू को भागलपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है. इस मामले में जेल अधीक्षक निरंजन कुमार पंडित ने बताया कि ये छह अपराधियों को मंडल कारा को स्थिर करने, गुटबाजी, सांप्रादयिक माहौल पैदा करने के कारण किशनगंज से भागलपुर केंद्रीय कारागार स्थानांतरण किया गया है.