किशनगंज: सदर थाना के नव पदस्थापित एसएचओ श्याम किशोर यादव ने रविवार को पदभार ग्रहण किया. एसपी कुमार आशीष ने लॉकडाउन के बीच महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए श्याम किशोर यादव को किशनगंज आदर्श थाना का कमान सौंपा है. जबकि आईजी ने वर्तमान थाना अध्यक्ष राजेश तिवारी का तबादला पुलिस केंद्र में कर दिया है. नव पदस्थापित थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव पहले जिले मे विधि व्यवस्था के प्रभार में थे.
नव पदस्थापित सदर थाना अध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन करना और अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन में सरकार के निर्देशों का पालन करें. घर पर रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए है. सभी लॉकडाउन में प्रशासन का सहयोग करें.
किशनगंज: सदर थाना में SHO के पद पर श्याम किशोर यादव ने किया ज्वाइन - श्याम किशोर यादव
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि किशनगंज सदर थाना के पूर्व एसएचओ राजेश तिवारी ने खुद स्वास्थ्य कारणों से थाना अध्यक्ष पद से हटने की गुजारिश की थी, जिस पर विचार करते हुए उन्हें अब विधि व्यवस्था प्रभारी बनाया गया है.
किशनगंजकिशनगंज
दो सिपाही निलंबित
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि किशनगंज सदर थाना के पूर्व एसएचओ राजेश तिवारी ने खुद स्वास्थ्य कारणों से थाना अध्यक्ष पद से हटने की गुजारिश की थी, जिस पर विचार करते हुए उन्हें अब विधि व्यवस्था प्रभारी बनाया गया है. किशनगंज थाना अध्यक्ष पद पर श्याम किशोर यादव को पदस्थापित कर दिया गया है. वहीं, एसपी ने हलीम चौक के समीप एक व्यक्ति को बुरी तरह पिटाई कर घायल करने के मामले में दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.