बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: महिला पुलिसकर्मी को शादी का झांसा देकर युवक करता रहा यौन शोषण, मामला दर्ज - SP Kumar Ashish

पीड़िता ने बताया कि भोजपुर के एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. 2014 में ही दोनों की जान पहचान हुई थी, शादी की बात करने पर वह बराबर टालमटोल करता रहा.

किशनगंज

By

Published : Jun 2, 2019, 8:01 PM IST

किशनगंज: जिले में एक महिला पुलिसकर्मी से यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

मामला जिले के टाउन थाने का है. पीड़िता ने बताया कि भोजपुर के एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. 2014 में ही दोनों की जान पहचान हुई थी, शादी की बात करने पर वह बराबर टालमटोल करता रहा. इस दौरान बिहार पुलिस में मेरी नौकरी लग गई. इसके बाद उस युवक ने 50 हजार रुपये भी लिये.

पीड़िता का बयान

पुलिस जांच में जुटी
आरोपी ने कुछ दिन पहले शादी करने से साफ इंकार कर दिया. इससे परेशान होकर एसपी कुमार आशीष के पास गई. वहीं, एसपी के निर्देश पर टाउन थाना में धारा 376/ 420/ 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details