किशनगंज:प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ताजा आ रहे सभी मामलों में ज्यादातर प्रवासी ही कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ी हुई है. किशनगंज में 7 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, सभी प्रवासी मजदूर हैं.
किशनगंज: मिले 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 40 हुआ - प्रवासियों ने बढ़ाई प्रशासन की मुश्किलें
किशनगंज में कोरोना वायरस के 7 नए मामले सामने आए हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं जो अलग-अलग राज्यों से बिहार लौटे हैं.
हाल में मिले मरीजों से पहले किशनगंज में कुल 33 कोरोना संक्रमित मरीज थे. जिसमें 14 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 40 हो गया है. किशनगंज सिविल सर्जन ने सभी मामलों की पुष्टि की है.
33 में से 30 प्रवासी मजदूर
किशनगंज सिविल सर्जन की मानें तो जिले के 33 कोरोना संक्रमितों में 30 प्रवासी मजदूर हैं. वहीं, अब और 7 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सबसे पहला मामला एक रेलवे का कर्मचारी का आया था. नए सभी संक्रमित अलग-अलग प्रखंडों में बने क्वारंटीन सेंटरों में रह रहे हैं. ट्रेन से आने के बाद स्कैनिंग में इनमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तुरंत उन्हें एमजीएम मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती किया गया है. सभी का इलाज जारी है.