किशनगंज:एसडीपीओ कार्यालय परिसरमेंक्राइम मीटिंग सोशल डिस्टेंस के साथ आयोजित की गई. बैठक के दौरान एसडीपीओ जावेद ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अच्छे से गश्ती करेंगे. ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके. उन्होंने विशेष रूप से शराबबंदी को और कारगर बनाये जाने को लेकर थाना स्तर से अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- 2020 में ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों से सिर्फ पटना में 8 करोड़ 56 लाख से ज्यादा की वसूली
एसडीपीओ ने की बैठक
बैठक के दौरान एसडीपीओ ने कहा कि थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में खासकर बंगाल और नेपाल सीमा से सटे थानाध्यक्ष शराबबंदी को लेकर चौकसी बरतें. चेक पोस्टों में प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाएं. वहीं, डिलेवरी बॉय पर भी नजर रखते हुए कार्रवाई करें.
'कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अभियान'
वहीं, कोरोना संक्रमण को लेकर क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस का पालन किये जाने को लेकर भी कारगर कदम उठाये जाने को लेकर थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन अपने-अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाएं. साथ ही मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जाय. वहीं, क्राइम मीटिंग में लंबित कांडों की समीक्षा भी की गई.