किशनगंज:बिजली विभाग के ट्रांसमिशन एसडीओ पर दहेज के लिएअपनी पत्नी को प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप लगा है. पीड़ित पत्नी ने घटना की लिखित शिकायत की थी. जिसके बाद टाउन थाना पुलिस ने शहर के लाइन मोहल्ला निवासी आरोपी पति मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: पटना: हार्डिंग रोड में 70 बेड का बनाया गया आइसोलेशन सेंटर, खास लोगों का होगा इलाज
साल 2018 में हुई थी शादी
सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता की शादी वर्ष 2018 में बासोपट्टी मधुबनी निवासी मनीष कुमार के साथ हुई थी. शादी के एक साल बाद से ही मनीष दहेज की मांग कर पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. इस दौरान मनीष का तबादला किशनगंज हो जाने के बाद वह भी किशनगंज आ गई और लाइन मोहल्ला स्थित मवेशी अस्पताल के निकट किराये के मकान में रहने लगी.