बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: दहेज उत्पीड़न के आरोप में एसडीओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार - किशनगंज एसडीओ गिरफ्तार

किशनगंज में दहेज उत्पीड़न मामले में एसडीओ को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित महिला का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

SDO arrested in Kishanganj
SDO arrested in Kishanganj

By

Published : Apr 29, 2021, 4:53 PM IST

किशनगंज:बिजली विभाग के ट्रांसमिशन एसडीओ पर दहेज के लिएअपनी पत्नी को प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप लगा है. पीड़ित पत्नी ने घटना की लिखित शिकायत की थी. जिसके बाद टाउन थाना पुलिस ने शहर के लाइन मोहल्ला निवासी आरोपी पति मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: पटना: हार्डिंग रोड में 70 बेड का बनाया गया आइसोलेशन सेंटर, खास लोगों का होगा इलाज

साल 2018 में हुई थी शादी
सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता की शादी वर्ष 2018 में बासोपट्टी मधुबनी निवासी मनीष कुमार के साथ हुई थी. शादी के एक साल बाद से ही मनीष दहेज की मांग कर पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. इस दौरान मनीष का तबादला किशनगंज हो जाने के बाद वह भी किशनगंज आ गई और लाइन मोहल्ला स्थित मवेशी अस्पताल के निकट किराये के मकान में रहने लगी.

दहेज की मांग
शुक्रवार की रात मनीष एक बार फिर से दहेज की मांग कर महिला को प्रताड़ित करने लगा. जिसका विरोध करने पर मनीष ने लाठी-डंडे के साथ बेल्ट से उसकी पिटाई कर दी और उसकी हत्या करने की कोशिश भी की. पीड़िता किसी तरह पति के चंगुल से निकलने में सफल रही और पड़ोसी के घर छिपकर अपनी जान बचाई. जहां से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: NMCH में हर घंटे एक कोविड मरीज की हो रही मौत

इलाज के बाद वह रविवार को न्याय की गुहार लगाने टाउन थाना जा पहुंची. पीड़िता की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details