किशनगंज: लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर दर्जनों जगहों पर एसडीएम, एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष ने खुद मोर्चा संभाल लिया. जांच के दौरान कई दर्जन गाड़ियां, जो अवैध रूप से बिना परमिशन के चल रही थी, उनका चालान काटा गया. साथ ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा जो दुकान चोरी-छिपे खुले थे, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई.
लोगों में हड़कंप
जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया. इस जांच अभियान के दौरान पकड़े गए लोग अलग ही दलील देते नजर आए. लेकिन प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उनका चालान काटा. बता दें किशनगंज में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया है. अब शहर में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन की बात कही जा रही है.