बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: सावन और कोरोना को लेकर SDM ने की बैठक - कोरोना वायरस

एसडीएम ने सरकार और जिला प्रशासन के तरफ से जारी गाइडलाइन को सभी मंदिर समिति के प्रतिनिधियों से पालन करने की अपील की. उन्होंने कोरोना रोकथाम के लिए गाइडलाइन पालन को जरूरी बताया.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : Jul 5, 2020, 7:37 AM IST

किशनगंज: सावन माह में होने वाली कांवर यात्रा और शिवालयों में होने वाली पूजा को लेकर एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने मंदिर कमेटियों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना रोकथाम और सावन में पूजा-अर्चना को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान उन्होंने मंदिर कमेटियों को कई निर्देश भी दिया.

किशनगंज शहर की सभी शिव मन्दिर समितियों के साथ मनोरंजन क्लब स्थित गोसवारा समिति के सभागार में एसडीएम शाहनवाज अख्तर नियाजी ने एक बैठक की. इस बैठक में एसडीएम ने सभी समितियों को जिला प्रशासन के तरफ से जारी गाइडलाइन से अवगत कराया. नियमों के पालन का दायित्व विभिन्न मंदिर समिति के प्रतिनिधि को निर्वहन करने के लिए कहा.

मंदिर में प्रवेश पर रोक
एसडीएम ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी मंदिर समिति के प्रतिनिधियों से अपील की है कि सावन में मंदिर समिति गाइडलाइन का पालन करें. वहीं, समिति के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंदिर में पूर्ववत रंग रोगन का कार्य होने के बाद मंदिर परिसर में पुजारी और मंदिर समिति के कार्यकारिणी के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details