बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट, संक्रमित इलाके को सील कर किया जा रहा सेनेटाइज - डीएम आदित्य प्रकाश

किशनगंज में कोरोना मरीज मिलने के बाद आस पास के 3 किमी तक के इलाके को सील कर दिया गया. साथ ही प्रशासन की मदद से पीरे एरिया में सेनेटाइजेशन किया गया.

kishanganj
kishanganj

By

Published : May 8, 2020, 5:14 PM IST

किशनगंज: किशनगंज में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद प्रशासन हरकत में नजर आ रहा है. संक्रमित मरीज के आसपास के 3 किलोमीटर तक के एरिया के कंटेंमेंट जोन मानकर उसे सील कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से उस एरिया में युद्धस्तर पर सेनेटाइजेशन का काम करवाया जा रहा है.

दो दिन पहले मधेपुरा से लौटा रेलवे का कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट पर है. इलाके को सील कर लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस इलाके में प्रशासन के अलावा किसी को भी आने-जाने की छूट नहीं है.

इलाके में हो रहा सेनेटाइजेशन

डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. वहीं, उसके सम्पर्क में जो लोग आये हैं, उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा रहा है. संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, इलाके को सील कर सेनेटाइजेशन का काम जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details