किशनगंज: मुख्यालय के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस ने कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर में रोको-टोको अभियान चलाया. गुरुवार को टाउन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव के नेतृत्व में पुलिस ने विभिन्न चौक-चौराहों पर बिना मास्क और हेमलेट पहने बाइक चलाने वाले चालकों को जमकर फटकार लगायी.
वाहनों के कागजात की जांच
रोको-टोको अभियान के तहत पुलिस के निशाने पर वैसे बाइक चालक ही रहे, जो बिना हेमलेट और मास्क के ही घूम रहे थे. इसके अलावे पुलिस ने कागजातों की जांच भी की. जांच में त्रुटि पाये जाने वाले बाइक को जब्त कर टाउन थाना भेज दिया गया है. पुलिस ने दुपहिया वाहनों के साथ ही यात्री वाहनों की भी जांच की.