बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरुकता रथ रवाना, लोगों को किया जाएगा जागरूक - किशनगंज में सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह 2021 का शुभारंभ किया गया. इसको लेकर डीएम ने सड़क सुरक्षा जन जागरुकता रथ को रवाना किया.

Road safety month started in Kishanganj
Road safety month started in Kishanganj

By

Published : Jan 18, 2021, 6:09 PM IST

किशनगंज:जिले में सड़क सुरक्षा माह 2021 का शुभारंभ किया गया. इसको लेकर डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी भवन के पास से सड़क सुरक्षा जन जागरुकता रथ को रवाना किया. ये सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी 2021 से 17 फरवरी 2021 तक चलेगा.

"विभागीय निर्देश के आलोक में दिनांक 18/01/2021 से 17/02/2021 तक जिला में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को लेकर प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम अलग-अलग विभागों की ओर से आयोजित किया जाएगा. ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके."- डॉ. आदित्य प्रकाश, डीएम

इसके अलावा डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा माहसे उम्मीद है कि जिला में सड़क दुर्घटना और इससे होने वाली मौत में कमी आएगी. साथ ही डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत स्वयं वाहन परिचालन करें और अच्छे नागरिक का फर्ज अदा करें. एसे लोगों को चिन्हित कर जिला प्रशासन पुरस्कृत भी करेगी.

सड़क सुरक्षा माह को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

ये भी पढ़ें:- कैमूर में शुरू हुआ सड़क सुरक्षा माह, डीएम ने किया जागरूकता रथ को रवाना

लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जाएगा जागरूक
बता दें कि सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर आम लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details