किशनगंज:बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव किशनगंज दौरे पर है. जहां उन्होंने प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर देश को तोड़ने का काम कर रही है. ऐसे में देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
'सरकार बाबा साहेब के आइडियोलॉजी के खिलाफ है'
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बाबा साहेब के आइडियोलॉजी के खिलाफ कार्य कर रही है. जहां आरएसएस की विचारधारा देश पर थोपी जा रही है. देश में महंगाई, रोजगार, विकास और किसान की बात नहीं हो रही है. बल्कि मंदिर-मस्जिद पर बात हो रही है. उन्होंने कहा कि राजद पहली ऐसी पार्टी है जिसने सड़क पर उतर कर इस कानून का विरोध किया है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव प्रतिरोध सभा में हुए शमिल भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी भाजपा की गीदड़ भभकी से नहीं डरते हैं. उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. ऐसे में वे लोग किसी भी कीमत पर बिहार में सीएए और एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष ने प्रतिरोध सभा के दौरान भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जब जब भाजपा की सरकार होती है, तब तब आतंकवादी घटनाएं होती हैं.
ये भी पढ़ें: बोले तेज प्रताप- 'लालू यादव जेल से बाहर आ गए, तो बदल जाएगा माहौल'
'एनपीआर के तहत न दे जानकारी'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि नीतीश जी में हिम्मत है तो विशेष सत्र बुलाए और प्रस्ताव पास करे कि बिहार में सीएए, एनआरसी और एनपीआर लागू नहीं होने देंगे. वहीं, उन्होंने जनता से भी अपील की कि एनपीआर के तहत जानकारी मांगी गई तो किसी को भी जानकारी न दे और इसका बहिष्कार करे.