बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: सरकारी योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक, अधिकारियों ने मंत्री श्रवण कुमार को दी रिपोर्ट

किशनगंज चल रहे सरकारी योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मंत्री श्रवण कुमार के समक्ष विकास रिपोर्ट पेश की.

किशनगंज

By

Published : Sep 5, 2019, 11:51 PM IST

किशनगंज: जिले में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी शामिल थे. इस बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला में बेहतर काम हो रहा है. यहां के अधिकारियों का कार्य प्रशंसनीय है.

मंत्री श्रवण कुमार का बयान

श्रवण कुमार ने कहा कि पूरे इस पूरे क्षेत्र में किशनगंज में अच्छा काम हो रहा है. यहां के अधिकारियों का काम काफी तारीफ करने लायक है. जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना और सात निश्चित योजना सहित सभी योजना में बेहतर काम किया जा रहा है. इसका परिणाम भी अच्छा मिल रहा है. यहां सभी योजनाओं को काम समय पर पूरा कर लिया जाएगा. सभी जिलों में किशनगंज अव्वल बनेगा.

बैठक में शामिल मंत्री श्रवण कुमार और अधिकारी

बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
किशनगंज में चल रहे सरकारी योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई थी. यह बैठक मंत्री श्रवण कुमार के अगुवाई में की गई. संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मंत्री के समक्ष विकास रिपोर्ट पेश की. इस बैठक में जिला के कई अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details