किशनगंजः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे में बढ़ रहे अपराध को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सुधार पर जोर दिया है. इसके मद्देनजर किशनगंज सदर थाना में अनुसंधान कक्ष का निर्माण किया गया. पूर्णिया रेंज के डीआईजी राजेश त्रिपाठी ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया.
किशनगंजः जिले के सदर थाना में खुला बिहार का पहला अनुसंधान कक्ष - किशनगंज सदर थाना
डीआईजी राजेश त्रिपाठी ने कहा कि संभवत: प्रदेश के थानों में यह पहला अनुसंधान कक्ष खोला गया है. अनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ये व्यवस्था की गई है. इसके लिए चयनित पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा.
अब थानों में होगा मैनेजर
पुलिस सुधार की नई व्यवस्था के तहत अब हर थाने में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अलग टीम होगी और केस की जांच के लिए अलग टीम. इसके अलावा सभी थानों में अब थाना मैनेजर भी नियुक्त होगा. थाना मैनेजर प्रशासनिक जरूरतों पर नजर रखने के साथ-साथ आम लोगों की शिकायतों और उनकी जरूरतों को भी सुनेगा.
'बढ़ेगी अनुसंधान की गुणवत्ता'
डीआईजी राजेश त्रिपाठी ने कहा कि संभवत: प्रदेश के थानों में यह पहला अनुसंधान कक्ष खोला गया है. अनुसंधान की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ये व्यवस्था की गई है. इसके लिए चयनित पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस दौरान किशनगंज एसपी कुमार आशीष, डीएसपी अजय झा, एसडीपीओ डॉ अखिलेश कुमार और एसएचओ मनीष कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.