किशनगंज:जिले के लिए एक राहत की खबर है. किशनगंज में मिले पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने अन्य कोरोना मरीजों के भी जल्द स्वस्थ्य होने की बात कही.
बता दें कि कोरोना का पहला मरीज रेलवे कॉलोनी में मिला था. जिसके बाद उस एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया. लेकिन रविवार को मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिलाधिकारी ने कंटेनमेंट जोन में छूट दिए जाने की बात कही.
अस्पताल से मरीज की विदाई के समय पहुंचे जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश कंटेनमेंट जोन से बाहर किया जाएगा क्षेत्र
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि रविवार को एक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद अस्पताल से उसे घर भेज दिया गया है. इसी के साथ किशनगंज शहरी क्षेत्रों के जो इलाके कंटेनमेंट जोन में है. उस इलाके को अब कंटेनमेंट जोन से बाहर किया जाएगा. जिसका आदेश जल्द निकला दिया जाएगा. वहीं, अभी दो व्यक्ति और कोरोना पॉजिटिव है. उसका इलाज जारी है. इन दोनों मरीजों के घर के एरिया को चिन्हित कर कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा. साथ ही डीएम ने बताया कि जल्द ही शहरी क्षेत्रों में जरुरी व्यापार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोलने का आदेश जारी किया जाएगा.
7 दिनों तक लोगों के संपर्क में आने किया गया मना
बताया जा रहा है कि सवस्थ्य हुए कोरोना मरीज की अस्पताल से छुट्टी के दौरान जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ. श्रीनन्दन, एमजीएम अस्पताल के निर्देशक और सभी मेडिकल कर्मचारियों ने ताली बजाकर उसको विदाई दी. साथ ही उसे 7 दिनों तक किसी के भी संपर्क में आने से मना किया गया है और समय से दवा लेने की हिदायत दी गई है. इसके अलावे एम्बुलेंस के जरिए उसे घर पहुंचाया गया. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद व्यक्ति काफी खुश था.