बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: देह व्यापार से जुड़ी 22 महिलाओं का कराया गया पुनर्वास - kishanganj

कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर ओपी परिसर में जीविका की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन कर देह व्यापार से जुड़ी 22 महिलाओं को मुख्यधारा में जोड़ा गया.

kishanganj
kishanganj

By

Published : Jan 8, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 7:24 PM IST

किशनगंज: कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर ओपी परिसर में जीविका की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देह व्यापार से जुड़ी 22 महिलाओं को मुख्यधारा में शामिल किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि बिशनपुर पंचायत के 22 परिवार अब समाज की मुख्यधारा में जुड़ गए हैं. रोजगार और स्वरोजगार के लिए जीविका द्वारा स्वयं सहायता समूह से जोड़ा गया है. स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद किया जा रहा है. महिलाओं को सिलाई मशीन भी दिया जा रहा है. इसके अलावा सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत प्रत्येक अत्यंत गरीब और असहाय परिवार की महिला को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए 67 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है.

देह व्यापार से जुड़े लोगों को किया जा रहा जागरूक
मौके पर ही डीएम ने जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि बिशनपुर में विशेष अभियान चलाकर सभी पात्र परिवारों को जीविका के माध्यम से जोड़ कर हर संभव सहायता उपलब्ध कराएं. वहीं, एसपी कुमार आशीष ने कहा कि किशनगंज पुलिस लगातार रेड लाइट एरिया में छापामारी अभियान चला कर देह व्यापार से जुड़े लोगों को जागरुक कर रही है. समाज के साथ मिलकर बुराईयों को जड़ से खत्म करने का हर मुमकिन कोशिश किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details