किशनगंज: जिले के रेड क्रॉस भवन मे सचिव मिक्की साहा ने रेड क्रॉस के स्थापना दिवस के मौके पर झंडा फहराया. उन्होंने बताया कि पूरा देश अभी कोरोना की भीषण महामारी से लड़ रहा है. ऐसी स्थिति में हम सभी को बढ़-चढ़कर जरूरतमंदो की मदद करनी चाहिए.
'जीन हेनरी ड्यूनेन्ट' का जन्मदिवस
रेड क्रॉस दिवस हर साल 8 मई को मनाया जाता है. यह दिवस रेड क्रॉस के संस्थापक और शांति के लिए पहले नोबेल पुरस्कार विजेता जीन हेनरी ड्यूनेन्ट के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया और कोरोना वरियर्स की कलाकृति बनाई.
सैकड़ों लोगों की मदद कर रही संस्था
इस मौके पर किशनगंज रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा ने बताया कि यह संस्था कोरोना महामारी के समय में प्रतिदिन सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के खाने की व्यवस्था करती है. हैंड सेनेटाइजर, ग्लव्स, मास्क और साबुन आदि का वितरण भी करती आ रही है. साथ ही किशनगंज की विभिन जगहों पर संस्था जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को भी सतर्क रहने के लिए अवेयर कर रही है.