किशनगंज:राजद नेता औरराज्यसभा सांसद मनोज झा किशनगंज पहुंचे. जहां युवा जिलाध्यक्ष शकील अहमद के नेतृत्व में युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. मनोज झा ने जदयू और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह जान बूझकर नीतीश कुमार पर आरोप लगा रहे हैं. ताकि जनता इन सब बातों में उलझकर रह जाए और उनसे कुव्यवस्था पर कोई सवाल न पूछे.
जदयू और बीजेपी पर जमकर बरसे मनोज झा
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने उपचुनाव पर कहा कि यह मात्र कुछ महीनों के लिए चुनाव हो रहा है. इसमें हार और जीत ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं रखता. असली परीक्षा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में होगी. जिसमें महागठबंधन की सरकार बननी तय है. वहीं, उन्होंने महागठबंधन के नेताओं के मनमुटाव पर कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है और इसका परिणाम आगामी 2020 के विधानसभा चुनाव के परिणाम में दिख जाएगा.
कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद का किया स्वागत जनता का भटकाया जा रहा ध्यान
मनोज झा ने बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के बार-बार नीतीश कुमार पर लगाए गए आरोप पर चुटकी ली. राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह सब भोली-भाली जनता का ध्यान भटकाने का तरीका है. लोग यह ना सोचने लगे कि पटना किसकी लापरवाही से डूबा है. उन्हें इस मुद्दे से भटकाया जा रहा है. उनकी सोच को दूसरी दिशा दी जा रही है.
कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचाई जा रही मदद
मनोज झा ने कहा कि पटना में आई इस प्रलय में राजद कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर पटनावासियों की हर संभव मदद की है. पार्टी का युवा चेहरा तेजप्रताप किसी महत्वपूर्ण बैठक की वजह से पटना से बाहर थे. जिसकी वजह से वो इस विकट परिस्थिति में पटनावासियों के साथ खड़े नहीं हो पाए. लेकिन वो पल-पल की खबर ले रहे थे. हमारे कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है.
किशनगंज पहुंचे राजद नेता मनोज झा भारत को इजराइल बनते नहीं देखना चाहता- मनोज झा
एनआरसी पर संसद मनोज झा ने कहा कि उनका स्टैंड बापू के सिद्धांतों पर है. वो भारत को इजराइल बनते नहीं देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एनआरसी के माध्यम से वो इस मुल्क में खौफ का मंजर नहीं देखना चाहते.