बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में रेड लाइट एरिया में छापा, 4 महिला समेत 9 गिरफ्तार - crime update news

किशनगंज जिले के प्रेम नगर रेड लाइट एरिया में चल रहे देह व्यापार पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. रविवार को किशनगंज पुलिस ने छापेमारी कर यहां से 4 महिला और 5 पुरुषों को हिरासत में लिया है. फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है. पढ़ें पूरी खबर

Kishanganj
Kishanganj

By

Published : Aug 23, 2021, 7:52 AM IST

Updated : Aug 23, 2021, 8:15 AM IST

किशनगंज:बिहार के किशनगंज में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार ( Sex Racket ) का खुलासा किया है. किशनगंज पुलिस ने 4 महिला और 5 पुरुषों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने यहां से कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है.

जानकारी के अनुसार, रविवार को पुलिस ने प्रेमनगर रेड लाइट एरिया ( Red Light Area ) में छापेमारी की. पुलिस ने यहां से 9 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो रेड लाइट एरिया में भगदड़ मच गई. पुलिस की टीम को देख कई बिचौलिए इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने यहां से बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-सेक्स रैकेट में रंगे हाथ पकड़ी गई टॉप मॉडल और अभिनेत्री, 4 लाख में हुआ था सौदा

इससे पहले पुलिस ने शनिवार को खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी की थी. यहां से पुलिस तीन युवतियों को देह व्यापार के चंगुल से मुक्त करवाया. पूछताछ में युवतियों ने पुलिस को बताया था कि आरोपी जबरन देह व्यापार करवाता था.

गिरफ्तार आरोपियों में संचालिका गुड़िया, अंजु देवी, प्रमोद कुमार, बेबी खातुन, तारा खातुन माछमाड़ा खगड़ा, मोहम्मद नदीम दिघलबैंक, मिस्टर आलम मझिया, आसिफ राजा मझिया और फिरोज आलम खगड़ा है.

Last Updated : Aug 23, 2021, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details