किशनगंज:बिहार के किशनगंज में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार ( Sex Racket ) का खुलासा किया है. किशनगंज पुलिस ने 4 महिला और 5 पुरुषों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने यहां से कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है.
जानकारी के अनुसार, रविवार को पुलिस ने प्रेमनगर रेड लाइट एरिया ( Red Light Area ) में छापेमारी की. पुलिस ने यहां से 9 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो रेड लाइट एरिया में भगदड़ मच गई. पुलिस की टीम को देख कई बिचौलिए इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने यहां से बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है.