किशनगंज:कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए बिहार के लाल शहीद राजेश रंजन का पार्थिव शरीर उसके घर आरा पहुंचा. लेकिन इस दौरान बिहार सरकार के कोई मंत्री या स्थानीय विधायक, कोई भी मौके पर मौजूद नहीं थे. इस पर एआईएमआईएम विधायक कमरुल होदा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने शहीद जवान को परमवीर चक्र देने की मांग की.
AIMIM नेता कमरुल होदा ने सरकार पर शहीद के नाम पर राजनीति करने का लगाया आरोप
एआईएमआईएम विधायक कमरुल होदा ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ जवान के शहीद होने पर राजनीति करती है. लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं हैं. जब हमारे देश का कोई जवान शहीद होता है तो उसकी सुध भी नहीं ली जाती है.
एआईएमआईएम विधायक कमरुल होदा ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ जवान के शहीद होने पर राजनीति करती है. लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं हैं. सरकार चुनाव के वक्त सेना को लेकर बात करती है. इसके अलावा चुनाव भी सेना के नाम पर लड़ती है. वहीं, जब हमारे देश का कोई जवान शहीद होता है तो उसकी सुध भी नहीं ली जाती है. उन्होंने सरकार के इस रवैये की कड़ी निंदा की है. विधायक कमरुल होदा ने शहीद रमेश रंजन के परिवार के प्रति दुख प्रकट किया.
शहीद का अंतिम संस्कार सम्मान के साथ होगा
बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद भोजपुर के वीर जवान रमेश रंजन का पार्थिव शरीर आरा पहुंच गया है. उनके गांव जगदीशपुर के देव टोला में मातम पसरा हुआ है. शहीद की पत्नी ने सरकार से मांंग करते हुए कहा कि सरकार किसी भी आतंकवादियों को जिंदा न छोड़े. वहीं, शहीद के पिता ने कहा कि मेरे बेटे पर मुझे गर्व है. मेरा बेटा आतंकवादियों को मारकर शहीद हुआ है. मेरे बेटे को परमवीर चक्र मिलना चाहिए. शहीद का अंतिम संस्कार उनके गांव में सम्मान के साथ किया जाएगा.