किशनगंज:पूर्णिया जोन के आईजी विनोद कुमार ने गुरुवार को किशनगंज थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने सदर थाने के अनुसंधान कक्ष में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने एसपी कुमार आशीष, एसडीपीओ डॉक्टर अखिलेश कुमार, डीएसपी अजय झा सहित जिले के सभी थानों के एसएचओ के साथ रिव्यू बैठक कर लंबित मामलों को 15 दिन के अंदर निपटारा करने का आदेश दिया.
आईजी ने किशनगंज थाने का किया निरीक्षण, लंबित मामलों को 15 दिन में निपटाने के आदेश - पूर्णिया जोन के आईजी विनोद कुमार
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान आईजी विनोद कुमार ने कहा कि जिस तरह मोहर्रम और अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से निपटारा किया है. उसी तरह दशहरा और अन्य त्योहारों को भी शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाना है.
दशहरे से पहले बनाएं असामाजिक तत्वों की सूची
आईजी ने बैठक में जिले के अपराध, डकैती, लूट और हत्या के मामले को लेकर भी पुलिस अधिकारियों के साथ रिव्यू किया. वहीं, आने वाले त्योहारों को लेकर भी किशनगंज पुलिस को कड़ी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों से पहले असामाजिक तत्वों की सूची बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करें. इस तरह के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
पहली बार आए आईजी
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान आईजी विनोद कुमार ने बताया कि वह पहली बार किशनगंज आए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह मोहर्रम और अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से निपटारा किया है. उसी तरह दशहरा और अन्य त्योहारों को भी शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाना है. उन्होंने बताया कि आज अपराध, हत्या, लूट और डकैती मामले को लेकर अधिकारियों के साथ रिव्यू किया है. लंबित मामलों को 15 दिन के अंदर निपटाने के आदेश दिए हैं.