किशनगंज:सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सीएए के खिलाफ दायर हुई याचिकाओं पर सुनवाई की. जिसके बाद कोर्ट ने केंद्र सरकार से 4 हफ्तों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. सीएए और एनआरसी को लेकर देश के तमाम हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
किशनगंज के अल्पसंख्यकों ने कहा कि वे कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हैं. उम्मीद अब भी बाकी है. उन्होंने कहा कि न्यायालय ने अभी कोई फैसला नहीं दिया है बल्कि सरकार को 4 सप्ताह का समय दिया है. ताकि सरकार सीएए पर अपना पक्ष रख सके. उन्हें सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि फैसला उनके ही पक्ष में आएगा.