बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA पर SC के फैसले से आम जनता में संतोष, अल्पसंख्यक बोले- उम्मीद अब भी बाकी - सीएए के खिलाफ प्रदर्शन

किशनगंज के अल्पसंख्यकों ने कहा कि वे कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हैं. उम्मीद अब भी बाकी है. उन्होंने कहा कि न्यायालय ने अभी कोई फैसला नहीं दिया है बल्कि सरकार को 4 सप्ताह का समय दिया है.

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन
सीएए के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jan 22, 2020, 5:13 PM IST

किशनगंज:सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सीएए के खिलाफ दायर हुई याचिकाओं पर सुनवाई की. जिसके बाद कोर्ट ने केंद्र सरकार से 4 हफ्तों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. सीएए और एनआरसी को लेकर देश के तमाम हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

किशनगंज के अल्पसंख्यकों ने कहा कि वे कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हैं. उम्मीद अब भी बाकी है. उन्होंने कहा कि न्यायालय ने अभी कोई फैसला नहीं दिया है बल्कि सरकार को 4 सप्ताह का समय दिया है. ताकि सरकार सीएए पर अपना पक्ष रख सके. उन्हें सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि फैसला उनके ही पक्ष में आएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 'पीके और पवन वर्मा को कोई समस्या है तो उन्हें फोरम में बोलना चाहिए'- वशिष्ठ नारायण

'फैसला आने तक जारी रहेगा धरना'
धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि सीएए के खिलाफ उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. कोर्ट जब तक उनके पक्ष में निर्णय नहीं देता तब कर वे शांत नहीं बैठेंगे. वहीं, किशनगंज के सांसद डॉ. जावेद आजाद ने कहा है कि मोदी, शाह और योगी भारत में तानाशाही कर रहे हैं. उनकी मनमानी नहीं चलेगी. कोर्ट निश्चित तौर पर आम जनता की समस्या सुनेगा और उन्हीं के हित में फैसला आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details