बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: SC के फैसले के बाद अनिश्चितकालीन धरना स्थगित

संविधान बचाओ देश बचाओ कमेटि के अध्यक्ष फैजुर रहमान नकमी ने बताया कि अनिश्चितकालीन धरना खत्म करने का कारण है कि सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करना. सुप्रीम कोर्ट के 4 हफ्ते के फैसले के बाद हम लोग अपनी रणनीति तय करेंगे. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार के पक्ष में आता है, तो फिर हम कोई दूसरा प्लान करेंगे.

kishanganj
अनिश्चितकालीन धरना स्थगित

By

Published : Jan 24, 2020, 8:04 AM IST

किशनगंज: जिले के चुड़िपट्टी स्थित मजार चौक में 8 दिनों से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ जारी अनिश्चितकालीन धरना समाप्त हो गया. सुप्रीम कोर्ट की ओर से चार हफ्ते का समय दिए जाने के बाद बुधवार की रात धरना को स्थगित कर दिया गया. वहीं, कमिटी के सदस्यों ने बताया की चार हफ्ते बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसले आने के बाद फिर से रणनीति तय की जाएगी.

बता दें कि संविधान बचाओ देश बचाओ के बैनर तले सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था. जो 15 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी को समाप्त हो गया.

सीएए, एनआरसी के खिलाफ चल रहा धरना प्रदर्शन समाप्त

4 हफ्ते बाद करेंगे रणनीति तय
संविधान बचाओ देश बचाओ कमेटि के अध्यक्ष फैजुर रहमान नकमी ने बताया कि अनिश्चितकालीन धरना खत्म करने का कारण है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करना. सुप्रीम कोर्ट के 4 हफ्ते के फैसले के बाद हम लोग अपनी रणनीति तय करेंगे. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार के पक्ष में आता है, तो फिर हम कोई दूसरा प्लान करेंगे. उन्होंने शाहिन बाग में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना पर कहा कि हम लोगों की रणनीति अलग है. उनकी रणनीति कुछ और उनका प्लान कुछ और होगा. हम उन लोगों को मुबारकबाद देते हैं कि वह लोग अभी तक डटे हुए हैं.

8 दिनों तक दिया अनिश्चितकालीन धरना
बता दें कि किशनगंज के इस अनिश्चितकालीन धरने में कई राजनेता और राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए थे. जो कि लगातार 8 दिनों तक 24 घंटे लोग सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरने में डटे रहे. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का लोगों ने सम्मान करते हुए धरने को स्थगित कर दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details