बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ किया प्रदर्शन - distribution of mask

डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस कमेटी ने साइकिल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, सरकार पर गलत आर्थिक नीतियों का आरोप लगाया. इस रैली के बाद कंग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी से बचने के लिए आम लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया.

protest against price increase of petrol and diesel by congress in kishanganj
कांग्रेस की ओर से पेट्रोल और डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ विरोध

By

Published : Jun 30, 2020, 10:35 PM IST

किशनगंज:जिले में जिला कांग्रेस कमेटी ने डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से गांधी चौक तक साइकिल रैली निकाली. वहीं, सरकार के खिलाफ जमकर कर नारेबाजी की.

बता दें कि ये साईकिल रैली कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी की अध्यक्षता में निकाली गई. इस मौके पर पिंटू चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के खिलाफ हमने ये रैली निकाली है. साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सरकार लोगों का जेब खाली करवा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम है फिर भी सरकार देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा रही है जो कि सरासर गलत है.

दूसरे देशो में पेट्रोल और डीजल के दाम हैं कम
इसके अलावा पिंटू चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन से जहां आम आदमी परेशान है, वहीं सरकार उनलोगों को महंगाई की मार देकर और पीछे धकेल रही है. आज नेपाल और श्रीलंका सहित कई देशों में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हैं पर भारत में अप्रत्याशित वृद्धि कर सरकार आम लोगों के साथ छलावा कर रही है. वहीं, इस रैली के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी से बचने के लिए आम लोगो के बीच मास्क का वितरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details