किशनगंज: जिले के उत्पाद विभाग ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. जो शराब को ट्रक के जरिए बंगाल के दालखोला से मुजफ्फरपुर ले जा रहा था. ट्रक में करीब 500 कार्टन विदेशी शराब पाए गए हैं. जिसकी कुल कीमत 20 लाख बताई जा रही है.
किशनगंज: उत्पाद विभाग ने जब्त किया शराब से लदा ट्रक, ड्राइवर गिरफ्तार
ट्रक चालक ने बताया कि उसे बिहार में शराबबंदी की जानकारी नहीं है. उसे सिर्फ फोन के जरिए बताया गया कि शराब को कहां लाना है. इसके अलावा उसे बाकी जानकारी नहीं है.
चालक को शराबबंदी की जानकारी नहीं
उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की है. जहां ट्रक चालक को ट्रक सहित पकड़ लिया गया. चालक गुड्डू कुमार यूपी के इलाहाबाद का रहने वाला है. वहीं, उसने बताया कि उसे बिहार में शराबबंदी की जानकारी नहीं है. उसे सिर्फ फोन के जरिए बताया गया कि शराब को कहां लाना है. इसके अलावा उसे बाकी जानकारी नहीं है.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
उत्पाद विभाग के अवर निरिक्षक संजय कुमार ने बताया कि तस्करों की ओर से नए साल में इतनी भारी मात्रा में शराब की खेप ले जाने की योजना थी. वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर वे लोग एक रात पहले से ही हलीम चौक के पास तैनात थे. जहां चौक के पास ट्रक को आते ही ड्राइवर सहित जब्त कर लिया गया.