किशनगंज: बिहार में बाढ़ की त्रासदी जारी है. राज्य के कई जिले बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. बच्चों का भविष्य बनाने वाले स्कूल भी इससे अछूते नहीं रह गए हैं. किशनगंज जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर दौला पंचायत स्थित एकमात्र बलियदंगी प्राथमिक विद्यालय टापू में तब्दील हो चुका है. कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन में सभी शिक्षण संस्थान पहले से ही बंद पड़े हैं. ऐसे में देखरेख के अभाव में प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बदहाल हो गई है.
बच्चों की पढ़ाई की चिंता
दौला पंचायत में लगभग 10 हजार से ज्यादा की आबादी रहती है. कुछ दिनों पहले महानंदा नदी में तेज कटाव के कारण भारी तबाही हुई. जिससे स्थानीय लोग जान माल की रक्षा के लिए सुरक्षित स्थान पर चले गए. कटाव की वजह से बलियदंगी प्राथमिक विद्यालय का आधे से ज्यादा हिस्सा कटकर महानंदा में समा गया, वहीं बचा हुआ भाग बाढ़ के पानी में डूब चुका है. जिससे यहां के लोगों को अपने बच्चों की पढ़ाई की चिंता सताने लगी है.
नदी में डूबा स्कूल का आधा हिस्सा
बलियदंगी प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर ने बताया कि इस विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की पढाई होती है. यहां 10 शिक्षक और 437 के करीब छात्र-छात्राएं हैं. कटाव और बाढ़ की वजह से छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है. स्थानीय सुरेन्द्र सदा ने बताया कि स्कूल का आधा भाग नदी में जा चुका है. वहीं, बचा हुआ भाग पानी में डूबा हुआ है. ऐसे में हमारे बच्चे पढ़ाई कैसे करेंगे?