किशनगंज: राज्य में चुनाव आयोग ने उप चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग ने 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना की तारीख तय की है. इसी के साथ शनिवार से जिले में आचार संहिता लागू हो गया है. वहीं 23 सिंतबर से नॉमिनेशन शुरु हो जाएगा. प्रत्याशियो के बीच मे इसको लेकर खुशी का माहौल देखने को मिला. सभी पार्टीयो के प्रत्याशियों ने चुनाव को लेकर कमर कस लिया है.
उपचुनाव को लेकर पार्टियों में तैयारी शुरू
जिले में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता डॉ जावेद आजाद के सांसद बनने के बाद से ही किशनगंज विधान सभा सीट खाली थी. जिसको लेकर शनिवार को चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. हालांकि इस बार किसी भी पार्टी के प्रत्याशियो के लिए चुनाव आसान नहीं होगा. क्योंकि पहले के विधानसभा चुनाव में सिर्फ महागठबंधन और एनडीए के प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में उतरे थे. लेकिन इस बार "एआईएमआईएम" पार्टी भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारने के लिए तैयार बैठा है. वहीं इस उपचुनाव में सभी प्रत्याशियो के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.