किशनगंज: जिले में शनिवार को छात्र संघ का चुनाव होना है. जिसको लेकर मारवाड़ी कॉलेज में तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रिंसिपल ने कॉलेज परिसर में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए 4 मतदान केंद्र बनवाए हैं. साथ ही जिला प्रशासन से सुरक्षाकर्मी की मांग की है. मारवाड़ी कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव में कुल 3700 मतदाता है. बता दें कि बीते छात्र संघ के चुनाव में लगभग सभी सीटें विद्यार्थी परिषद ने जीती थी, लेकिन इस बार एनएसयूआई और जेएसीपी संयुक्त रूप से महागठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं.
किशनगंज: छात्र संघ चुनाव को लेकर मारवाड़ी कॉलेज में तैयारी पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - छात्र संघ चुनाव को लेकर मारवाड़ी कॉलेज में तैयारी पूरी
मारवाड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर यूसी यादव ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासन को पत्र लिखा गया है. उम्मीद है स्वच्छ और स्वस्थ्य वातावरण में चुनाव संपन्न होगा. उन्होंने बताया कि कॉलेज का माहौल बहुत अच्छा है और कॉलेज के छात्र भी काफी अनुशासित है. इसीलिए किसी तरह की घटना की आशंका नहीं है.
9 पदों के लिए 20 उम्मीदवार मैदान
पूर्णिया विश्वविद्यालय के निर्देश पर किशनगंज के मारवाड़ी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के 9 पदों के लिए कुल 20 उम्मीदवार मैदान में है. जिसमें छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवार, 2 उपाध्यक्ष पद के लिए, 3 महासचिव पद के लिए, 2 संयुक्त सचिव के लिए, 2 कोषाध्यक्ष पद के लिए और काउंसिल मेंबर के 4 पदों के लिए 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. बता दें कि इन सभी पदों के लिए 14 मार्च को मतदान होगा और 15 मार्च को मतगणना कॉलेज परिसर में होगा.
'किसी तरह की घटना की कोई आशंका नहीं'
कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर यू सी यादव ने बताया कि चुनाव को लेकर प्रशासन को पत्र लिखा गया है. उम्मीद है स्वच्छ और स्वस्थ्य वातावरण मे चुनाव संपन्न होगा. उन्होंने बताया कि कॉलेज का माहौल बहुत अच्छा है और कॉलेज के छात्र भी काफी अनुशासित है. इसीलिए किसी तरह की घटना की आशंका नहीं है, लेकिन प्रशासन की मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया कि कॉलेज में 4 बूथ बनाए गए है और सभी बूथों में प्रशासन और सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे. वहीं, इस चुनाव में छात्र नेताओं ने सोशल मीडिया के साथ-साथ डोर टू डोर कैंपेनिंग किया है.