बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'एनडीए में फूट डाल रहे थे पीके, नीतीश कुमार ने लिया सही फैसला'- प्रेम कुमार - Population control law

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पीके एनडीए में फूट डालने का कार्य कर रहे थे. जिसे नीतीश कुमार ने समझ लिया और एक अच्छा फैसला लेते हुए उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया.

prem kumar statement on prasant kishore
प्रेम कुमार

By

Published : Feb 19, 2020, 6:41 PM IST

किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में बुधवार को कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बैठक आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर है. भाजपा सभी जिलों में अपनी पार्टी को और मजबूत बनाने के लिए जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही है. जिसमे उन सभी मुद्दों पर चर्चा किए जा रहे हैं, जिसे मोदी जी और नीतीश कुमार ने जनहित के लिए सोचा है.

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग
प्रेम कुमार ने बताया कि मोदी जी का लक्ष्य है कि आगामी वर्षो में किसानों की आए दोगुना की जाए, उसके लिए हम सब लगातार ऐसी योजनाएं बना रहे हैं. इससे सीधा किसानों को मुनाफा हो. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में जो विकास हुआ है, वो किसी और के शासनकाल में नहीं हुआ है. वहीं उन्होंने एक बार फिर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग उठाई है. साथ ही प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधा.

देखें ये रिपोर्ट

'एनडीए में फूट डाल रहे थे पीके'
प्रेम कुमार ने कहा कि आज देश में जो बेरोजगारी है, इसकी एक बड़ी वजह बढ़ती जनसंख्या भी है. उन्होंने कहा कि भारत में जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए मोदी जी और अमित शाह जी से मांग करता हूं. प्रशांत किशोर को पार्टी से निकाले जाने पर उन्होंने कहा कि पीके एनडीए में फूट डालने का कार्य कर रहे थे. जिसे नीतीश कुमार ने समझ लिया और एक अच्छा फैसला लेते हुए उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया.

प्रशांत किशोर पर प्रेम कुमार का बयान

ये भी पढ़ें:pk के बयान पर JDU का पलटवार, कहा- बदल गया है प्रशांत किशोर के चश्मे का नंबर

'हिंदुओं को किया जाता है प्रताड़ित'
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सीएए और एनआरसी को सही बताते हुए कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जाता है. साथ ही जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया जाता है. आजादी के बाद से ही भारत ने मुसलमानों को सभी हक दिया है. लेकिन दूसरे देशों में हिंदुओं के लिए हालत बिल्कुल विपरीत है.

सीएए पर प्रेम कुमार का बयान

'मुसलमान भाइयों को नहीं है कोई खतरा'
प्रेम कुमार ने कहा कि हिन्दू, सिख, बौद्ध और अन्य धर्मों के प्रताड़ित लोगों के लिए ही ये कानून बनाया गया है. ताकि अगर वो चाहे तो भारत आये और आने के बाद उन्हें यहां की नागरिकता प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस कानून से देश में रह रहे मुसलमान भाइयों को कोई खतरा नहीं है. विपक्ष अपनी राजनीति के लिए झूठी अफवाह फैला कर लोगों में भ्रम फैलाने का कार्य कर रही है. इस देश के सभी धर्मों के लोगो को इस फैसले का स्वागत करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details