किशनगंज: नगर मंडल भाजपा ने जनसंपर्क के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र को लोगों तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की है. जनसंपर्क कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधानसभा प्रभारी मनोज सिंह ने किया. मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम को विधिवत रूप से प्रारंभ करने से पहले मनोज सिंह ने इस संपर्क अभियान की आवश्यकताओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया.
लोगों को दिया गया पत्र
मनोज सिंह ने बताया कि यह संपर्क अभियान नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल के अध्यक्ष रतिराम स्वर्णकार ने की. अभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरमगंज के बूथ नंबर 249 के घरों में जाकर प्रधानमंत्री का पत्र लोगों को दिया. साथ ही सरकार की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों से लोगों को अवगत कराया.