किशनगंज: बिहार के किशनगंज में गरीब लकड़हारा करोड़पति (Poor Wood Cutter Became Millionaire) बन गया है. जैसे ही ये खबर सामने आई, प्रशासन हरकत में आया और जांच शुरू कर दी. वहीं, जब से इसकी जांच शुरू हुई तब से दोनों बाप-बेटे फरार हो गए हैं. ये मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र के टेउसा पंचायत की है.
ये भी पढ़ें: सब्जी बेचने वाला समर कैसे बना करोड़पति, एयर होस्टेस को पटाने के लिए उसने साल में 50 बार की हवाई यात्रा
बताया जाता है कि लकड़हारा लतीफ और उसके बेटे उबेदुल को 15 दिन पहले कहीं से करोड़ों रुपए का गुप्त धन प्राप्त हुआ था. गुप्तधन की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. लोगों में कौतूहल है कि आखिर इतनी बड़ी रकम लकड़हारा के पास कहां से आई.
वहीं, गुप्त धन की बात को दबाने के लिए लकड़हारा ने अपने रिश्तेदारों को सात कीमती बाइक भी गिफ्ट में दी है. पिछले पंद्रह दिनों में लकड़हारा और उसके बेटे ने एक नए ट्रैक्टर, 7 बाइक, कई बीघा जमीन और अपने लिए पक्के के मकान भी निर्माण करवा रहा है.