बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गरीब लकड़हारा रातों-रात बन बैठा करोड़पति, जांच शुरू हुई तो बाप-बेटे फरार - Kishanganj SDM Shahnawaz Ahmed Niazi

गरीब लकड़हारा के करोड़पति (Poor Wood Cutter Became Millionaire) बनने को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि कहीं से लकड़हारा को खजाना मिला है. वहीं किसी का कहना है कि उसने लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिसमें उसने एक करोड़ रुपए जीते हैं.

किशनगंज में गरीब लकड़हारा करोड़पति
किशनगंज में गरीब लकड़हारा करोड़पति

By

Published : Jan 16, 2022, 10:31 PM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में गरीब लकड़हारा करोड़पति (Poor Wood Cutter Became Millionaire) बन गया है. जैसे ही ये खबर सामने आई, प्रशासन हरकत में आया और जांच शुरू कर दी. वहीं, जब से इसकी जांच शुरू हुई तब से दोनों बाप-बेटे फरार हो गए हैं. ये मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र के टेउसा पंचायत की है.

ये भी पढ़ें: सब्जी बेचने वाला समर कैसे बना करोड़पति, एयर होस्टेस को पटाने के लिए उसने साल में 50 बार की हवाई यात्रा

बताया जाता है कि लकड़हारा लतीफ और उसके बेटे उबेदुल को 15 दिन पहले कहीं से करोड़ों रुपए का गुप्त धन प्राप्त हुआ था. गुप्तधन की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. लोगों में कौतूहल है कि आखिर इतनी बड़ी रकम लकड़हारा के पास कहां से आई.

वहीं, गुप्त धन की बात को दबाने के लिए लकड़हारा ने अपने रिश्तेदारों को सात कीमती बाइक भी गिफ्ट में दी है. पिछले पंद्रह दिनों में लकड़हारा और उसके बेटे ने एक नए ट्रैक्टर, 7 बाइक, कई बीघा जमीन और अपने लिए पक्के के मकान भी निर्माण करवा रहा है.

ये भी पढ़ें: आशिकी लड़ाने गया था बंगाल, महिला के भतीजों ने बिहार के युवक की कर दी हत्या

ग्रामीणों ने बताया कि पिता-पुत्र को करोड़ों रुपए हाथ लगे हैं. हालांकि ये लॉटरी से पैसे आए हैं या कोई और बात है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. उधर मामले को लेकर जब किशनगंज एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी (Kishanganj SDM Shahnawaz Ahmed Niazi) से पूछा गया तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी कि आखिर इतनी बड़ी धनराशि का स्त्रोत क्या है.

एसडीएम ने कहा कि जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर इसे इनकम टैक्स विभाग और ईडी से भी जांच करवाई जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मनी लांड्रिंग का मामला सामने आएगा तो पर्दे के पीछे छुपे लोगों को भी बेनकाब कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उधर जब से मामला प्रशासन तक पहुंचा है, तब से लकड़हारा लतीफ और उसके बेटे उबेदुल फरार है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details