किशनगंज: बिहार के किशनगंज में निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त होगया (Pool Collapsed In Kishanganj) है. जिले के कोचाधामन प्रखंड के बड़ीजान पंचायत में आरसीसी पुल का निर्माण कार्य चल रहा था. इस पुल को बनाने में कुल लागत 1 करोड़ 44 लाख 6 हजार 412 रुपए लगाये गये हैं. इस पुल को बनाने में कई तरह की अनियमितता की गई, जिसके कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया. बीते दिन गुरुवार को निर्माणाधीन पुल का सेंटरिंग खुलकर नदी के धारा में बह गयी, उसके बाद पुल के कई हिस्सों में दरार पड़ गई. इसी कारण से पुल निर्माण कार्य में सावधानी के साथ साथ इसके गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. मामला दुर्गापुर घाट का है.
ये भी पढ़ें:बांका: एक करोड़ की लागत से बन रहा पुल ढलाई से पहले ही ध्वस्त, बाल-बाल बचे मजदूर
बता दें, जिले के बूढ़ी कनकई नदी पर दुर्गापुर घाट में आरसीसी पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल के दोनों हिस्से का ढलाई का कार्य पूरा हो गया है. वहीं पुल के बीच के हिस्से का ढलाई का काम प्रगति पर था. इसी बीच बारिश के कारण नदी में पानी के बहाव में पुल के ढलाई वाले भाग का सेंटरिंग नदी में गिर गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कनकई नदी पर हो रहे पुल निर्माण का काम कई सालों से चल रहा है. इस निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री के उपयोग के कारण ऐसा हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से संवेदक मानक का उल्लंघन कर रहे हैं, इसकी सच्चाई बारिश व नदी में हल्के पानी बढ़ने से खुल गई. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यदि घटना होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.