किशनगंज: बिहार के किशनगंज मेंयुवक का शव बरामद (Dead Body recoverd in Suspicious Condition in Kishanganj) किया गया. युवक के शव को बिहार-बंगाल सीमा के कालपोखर के तलाबनुमा गड्ढे से बरामद किया गया है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि बीते मंगलवार को दोस्तों के साथ घर से निकला था. सूचना मिलते ही बंगाल की पांजीपारा ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:Samastipur Suicide Case: बोले पप्पू यादव- पूरा देश बना कश्मीर, लोग पलायन कर रहे हैं.. मर रहे हैं..'
परिजनों ने की मृतक युवक की शिनाख्त:मृतक युवक की पहचान कर ली गई है. युवक का नाम मंजय कर्ण पिता (मनोज कर्ण) है. मंजय मंगलवार की सुबह घर से निकला था. देर रात होने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा तो घर वाले परेशान होने लगे. घर वालों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी. इसके बाद लोगों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरt कर दी. मृतक युवक की पत्नी ने रिश्तेदारों, दोस्तों और जान-पहचान के लोगों से मंजय के बारे में जानकारी लेनी शुरू कर दी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. तभी यह पता चला कि बंगाल के कालापहाड़ ईंट भट्ठे के पास तलाबनुमा गड्ढे से किसी युवक की शर्ट और चप्पल बरामद हुई है.