बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज पुलिस की विशेष पहल- 'पुलिस-पब्लिक गली-गली' अभियान की हुई शुरुआत

किशनगंज में सोमवार की रात एसपी के निर्देश पर बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन सिंह के नेतृत्व में 'पुलिस-पब्लिक गली-गली' अभियान की शुरुआत की गई. इस मौके पर थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बहादुरगंज थाना क्षेत्र समेत सम्पूर्ण किशनगंज जिला को अपराध मुक्त बनाने का है.

police_p
police_p

By

Published : Jun 23, 2020, 7:54 AM IST

किशनगंजःजिले में एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर सोमवार की रात पुलिस की विशेष पहल पर 'पुलिस-पब्लिक गली-गली' अभियान की शुरुआत की गई. इसकी शुरुआत बहादुरगंज थाना क्षेत्र में बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन सिंह के नेतृत्व में की गई.

पुलिस की विशेष पहल
'पुलिस-पब्लिक गली-गली' अभियान की शुरूआत करते हुए जिले के बहादुरगंज पुलिस टीम ने कई पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों/ टोलों में स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर गश्ती किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बहादुरगंज थाना क्षेत्र समेत सम्पूर्ण किशनगंज जिला को अपराध मुक्त बनाने का है.

'पुलिस-पब्लिक गली-गली' अभियान की शुरुआत
वहीं, सुमन सिंह ने बताया कि एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर 'पुलिस-पब्लिक गली-गली' नामक एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर सबको एक सूत्र में बांधा जा रहा है. थाने के साइबर सेनानी ग्रुप का भी उपयोग किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि पब्लिक को प्रशासन की जरूरत पड़े, तो वह ग्रुप मे संदेश छोड़े. पुलिस तुरन्त तत्पर होकर सेवा प्रदान करेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि एसपी के निर्देश पर ये अभियान पूरे किशनगंज जिले में जल्द शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details