किशनगंज: लॉकडाउन मे फंसे लोगों के लिए जिला पुलिस मसीहा बनकर जरुरतमंदों की मदद कर रही है. मात्र एक फोन कॉल पर पुलिस उन्हें राशन के साथ दैनिक जरूरत का हर सामान मुहैया करा रही है. गुरुवार को उत्तरपाली सुल्तान कॉलोनी मे फंसे नार्थ ईस्ट के लोगों की पुलिस अधीक्षक कुमार अशीष ने मदद की.
किशनगंज: मात्र एक फोन कॉल पर पुलिस राशन के साथ दैनिक जरूरत के हर सामान करा रही मुहैया - किशनगंज
नार्थ ईस्ट के लोगों ने फोन कर अपनी व्यथा एसपी को सुनाई और मदद की गुहार लगाई. उनके फोन कॉल पर पुलिस अधीक्षक कुमार अशीष ने इनकी मदद की.
नार्थ ईस्ट के लोगों ने फोन कर अपनी व्यथा एसपी को सुनाई और मदद की गुहार लगाई. सभी महिला और पुरुष एक टेलीकॉम कंपनी में सेल्स मैन के रुप में काम कर रहे थे. लेकिन लॉकडाउन में वो किशनगंज मे ही फंस कर रह गए. अपने पास जमा पंजी से इन लोगों ने कुछ दिनों तक गुजारा किया उसके बाद इनके सामने खाने की समस्या आ गई.
जल्द ही होगी इनके जाने की व्यवस्था
जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि ये लोग नॉर्थ ईस्ट से यहां पर टेलीकॉम कंपनी में सेल्स मैन का काम करते थे. लॉकडाउन में फंस जाने की वजह से इन लोगों के पास खाने की समस्या आ रही थी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने राशन और दैनिक खर्चा दिया है. जल्द ही इनके जाने की व्यवस्था की जाएगी.