बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: कोरोना काल में मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही पुलिस - कोरोना संक्रमण काल

इस संक्रमण काल में जिले की पुलिस काफी अहम रोल अदा कर रही है. लॉकडाउन के पहले चरण से ही पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रही है. सुरक्षा के साथ साथ जिला पुलिस लोगों को जरुरी मदद भी कर रही है.

kishanganj
kishanganj

By

Published : May 12, 2020, 7:12 PM IST

किशनगंज:लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है. इस वायरस के फैलते संक्रमण से सभी लोग डरे सहमे हैं. इन सब के बीच पुलिसकर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की सुरक्षा में लगे है. लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के साथ साथ ये गरीबों के बीच जरूरी मदद भी पहुंचा रहे हैं.

इस संक्रमण काल में जिले की पुलिस काफी अहम रोल अदा कर रही है. लॉकडाउन के पहले चरण से ही पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रही है. सुरक्षा के साथ साथ जिला पुलिस लोगों को जरुरी मदद भी कर रही है. बता दें कि, लॉकडाउन की अवधि में जिला पुलिस लगातर जरूरतमंद परिवारों को राशन-पानी मुहैया करा रहा है. वही किशनगंज पुलिस किचन के नाम से रसोई भी चलाई जा रही है. इसके तहत रोजाना दो हजार से ज्यादा जरुरतमंदों को खाना खिलाया जाता है.

सभी मदद को तैयार है पुलिस
वहीं दुसरे राज्यों मे फंसे मजदूर जब भी फ़ोन कर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष से मदद की गुहार लगाते हैं, तो वो पूरी तत्परता से उनकी मदद करते हैं. इस खतरनाक संक्रमण काल में जिला पुलिस के जवानों ने गरीबों और जरुरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उनकी मदद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details