बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: पुलिस ने चलाया यातायात जागरुकता अभियान, 22 वाहनों का किया चालान - जुर्माना वसूला

किशनगंज एसपी आशीष के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस लगातार शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग की जा रही है. इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक बाइक को भी जब्त कर कार्रवाई की जा रही है. अब तक जिले में 2 लाख 25 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया है.

kishanganj
वाहन चेकिंग अभियान

By

Published : Aug 27, 2020, 8:04 PM IST

किशनगंज :नगर पुलिस ने किशनगंज के प्रमुख चौराहे पर यातायात जागरुकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत बिना मास्क और हेलमेट का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती से पेश आई. वही नियमों का उल्लंघन करने वाले 22 वाहन चालकों का चालान किया गया. अब तक कुल 2 लाख 25 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया है.

वाहन चेकिंग अभियान.

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

किशनगंज एसपी आशीष के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस लगातार शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग की जा रही है. इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक बाइक को भी जब्त किया गया. इसके साथ ही भीड़- भाड़ वाले इलाके में अवैध तरीके से पार्किंग किए गए वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है. शहर के डेमार्केट चौक, पूरब पाली चौक, पश्चिम पाली चौक, लहरा चौक, गांधी चौक और हलीम चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

एसपी आशीष .

यातायात जागरुकता अभियान

वहीं बिना कागजात वाले वाहनों को जब्त किया जा रहा है. जबकि, बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों से जुर्माना वसूला जा रहा है. एसपी आशीष ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर एहतियात बरता जा रहा है. उन्होंने कहा कि जुर्माना वसूलना मुख्य उद्देश्य नहीं है, लेकिन लोगों को यातायात नियमों के साथ खुद के सुरक्षा के प्रति जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details