किशनगंज:जिले में प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला घोंट कर हत्या कर दी. एसआईटी टीम ने मामले की छानबीन करते हुए मुख्य आरोपी प्रेमी के अलावा उसके एक मित्र को गिरफ्तार किया है. मंगलवार की सुबह रंगामनी गांव स्थिति मक्का के खेत में एक लड़की का शव पाया गया था. कोचाधामन थाना प्रभारी रंजन कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा जहां, रिपोर्ट में दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई.
एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में कांड के अनुसंधान और आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया. एसआईटी टीम ने मात्र एक घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया. टाउन थाना में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ के दौरान कई बाते सामने आई है. युवक का मृत लड़की के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.