बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: पुलिस ने युवक को बेरहमी को पीटा, हालत गंभीर - corona virus

पीड़ित फखरे आलम के पिता ने एसपी से मांग की है कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. वो लॉकडाउन के नियम के अनुसार शाम 6ः30 बजे बाजार से वापस घर आ रहा था. पुलिस की पिटाई से वो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

पीड़ित
Police beat up the young man brutally in Kishanganj

By

Published : Apr 12, 2020, 8:24 AM IST

किशनगंज: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित है. नियमों को पालन को लेकर पुलिस लोगों से सख्ती से पेश आ रही है. लॉकडाउन के दौरान जिले में पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम चल रहा है. पीड़ित के पिता ने सदर थाना मे आवेदन आवेदन दिया है. वहीं, एसपी ने मामले को संज्ञान मे लेते हुए एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया है.

पीड़ित के पिता मोइनुद्दीन ने बताया कि शुक्रवार को करीब शाम 6:30 बजे उनका पुत्र रामपुर के आलू, प्याज की दुकान को बंद कर घर वापस लौट रहा था. वो एनएच 31 सहना मंडी के पास पहुंचा, तो वहां 2 अपाची बाइक सवार पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिली. इसके बाद उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया.

'दोषियों पर होगी कार्रवाई'
पीड़ित फखरे आलम के पिता ने एसपी से मांग की है कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. वो लॉकडाउन के नियम के अनुसार शाम 6ः30 बजे बाजार से वापस घर आ रहा था. पुलिस की पिटाई से वो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. वहीं, इस मामले में एसपी कुमार आशीष ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया गया है, जो भी दोषी होंगे उनको बख्शा नहीं जाएगा. उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details