बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज एसएचओ हत्याकांड में तीन लोग गिरफ्तार, बंगाल पुलिस कर रही है सहयोग - किशनगंज इंस्पेक्टर

किशनगंज के एसएचओ अश्वनी कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरप्तार किया है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में बंगाल पुलिस सहयोग कर रही है.

जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय
जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

By

Published : Apr 10, 2021, 3:26 PM IST

किशनगंज/पटना : किशनगंज के पुलिस इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार की पश्चिम बंगाल में हुई शहादत पर पुलिस मुख्यालय का आधिकारिक बयान सामने आया है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा है कि अज्ञात भीड़ द्वारा पुलिस इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जिससे वे शहीद हो गए. उन्होंने बताया कि किशनगंज एसपी और पूर्णिया आईजी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- बिहार के थानेदार की बंगाल में पीट-पीटकर हत्या

दोनों राज्यों की पुलिस साथ
'बिहार के डीजीपी एस. के. सिंघल ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी से पूरे मसले पर बातचीत की है. जांबाज पुलिस इंस्पेक्टर की शहादत पर हमें गर्व है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने में बिहार पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस साथ काम करेगी. अज्ञात भीड़ द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.'-जितेंद्र कुमार, एडीजी मुख्यालय

देखें पूरी रिपोर्ट
बिहार पुलिस की तरफ से श्रद्धांजलिपुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस वर्ग में पुलिस निरीक्षक अश्वनी कुमार के परिजनों को अनुग्रह अनुदान सेवाओं के लाभ एवं एक आश्रित को सरकारी नौकरी हेतु त्वरित कार्रवाई की जा रही है. बिहार पुलिस की तरफ से शहीद पुलिस निरीक्षक अश्वनी कुमार को श्रद्धांजलि और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई है. पुलिस महानिदेशक बंगाल द्वारा पुलिस महानिदेशक बिहार को इस कांड में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया है.

यह भी पढ़ें- प.बंगाल में किशनगंज के SHO की हत्या पर बिहार में सियासत, RJD ने कहा- सरकार निष्पक्ष करे जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details