बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में लूट का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 3 की तलाश जारी

किशनगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को धर दबोचा है. हालांकि तीन आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे. इस आरोपी ने सीएसपी संचालक से 2 लाख 60 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था.

By

Published : Jun 24, 2020, 5:58 PM IST

police arrested one accused
एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

किशनगंज: जिले में बुधवार को पुलिस ने लूट की घटना के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी लूट के पैसे और समान के साथ गिरफ्तार किया गया है. पिछले दिनों एक सीएसपी संचालक से 2 लाख 60 हजार रुपये की लूट के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. वहीं, आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन आरोपियों की खोजबीन की जा रही है.

एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

महानंदा नदी के पुल पर की गई थी लूट
जिले के ठाकुरगंज प्रखंड मे महानंदा नदी के पुल पर पिछले सोमवार लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. सोमवार की सुबह 11 बजे दो बाइक सवार युवकों ने एक सीएसपी संचालक से 2 लाख 60 हजार रुपये छीन लिया था. इसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को दी गई. उन्होंने एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी को टीम तैयार कर जल्द से जल्द लुटेरों को पकड़ने का आदेश जारी किया. एसडीपीओ ने पोठिया थाना प्रभारी के साथ मिलकर घटना स्थल से लेकर बैंक तक लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया और जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी.

तीन आरोपी मौके से फरार
पुलिस ने किशनगंज जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक पर दो बाइकों पर चार युवकों को देखा और शक के आधार पे पूछताछ शुरू की. इस दौरान चारों युवक भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने एक आरोपी को चोरी के बाइक के साथ पकड़ लिया, जबकि तीन आरोपी भागने में सफल हो गए.

लूट की कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
इस मामले में एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. उसने और उसके तीन अन्य साथियों ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. कुछ दिनों पहले टाउन थाना के सामने से 1 लाख 50 हजार रुपये की लूट की गई थी. इस लूट की घटना को अंजाम इन्हीं आरोपियों ने दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि युवक के पास से 12 हजार रुपये कैश और लूट में प्रयोग आने वाले औजार बरामद किया गया हैं. ये सभी बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के रहने वाले हैं. ये लोग यहां लूट की घटना को अंजाम देते हैं. इनके बाकी के साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और न्यू जलपाईगुड़ी के पुलिस से भी बात की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details