बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार - मोस्टवांटेड अंतरजिला गिरोह

किशनगंज में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के सरगना एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया.

चोरी की घटना
चोरी की घटना

By

Published : Aug 5, 2020, 3:15 PM IST

किशनगंज(सुभाषपल्ली):शहर में चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह की सरगना एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक दौरान सुभाषपल्ली स्थित राकेश बसाक के आवास में चोरी की वारदात के दौरान गृहस्वामी की सतर्कता के कारण चोर गिरोह की महिला सरगना और एक पुरुष चोर को गिरफ्तार किया. जबकि 2 अन्य चोर नकदी और जेवरात लेकर फरार होने में सफल रहे.

गिरफ्तार दोनों चोरों को टाउन थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. पीड़ित के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि पीड़ित राकेश कुमार बसाक सोमवार दोपहर को अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए बहादुरगंज गए थे. इस बीच अचानक उनके पिता की तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. देर रात स्वजनों के साथ घर वापस लौटने पर उन्हें मुख्य द्वार का ताला टूटा मिला. घर के भीतर जाने पर उन्हें चोर चोरी करता दिखा.

शोरगुल सुन फरार हुआ चोर
पीड़ित परिवार वालों ने जब शोर मचाया तो बदमाश चाहरदीवारी फांद कर भागने लगा. स्थानीय लोगों ने चोरों का पीछा किया. लोगों ने बीआर 11 जेड 7911 नंबर की हीरो होंडा बाइक से फरार हो रही एक महिला सहित व्यक्ति को दबोच लिया. पीड़ित ने बताया कि दो अन्य चोर 82.5 हजार रुपये सहित 30 ग्राम सोने का आभूषण लेकर फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.

घर के सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ

पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
मोस्टवांटेड अंतरजिला गिरोह की सरगना सिमिया खातून उर्फ गीता देवी उर्फ सुनीता देवी उर्फ माया सहित 1 शातिर गुर्गे प्रभाकर को किशनगंज पुलिस ने धर दबोचा है. जबकि 2 साथी मौके से फरार होने में सफल रहे. कटिहार, पूर्णिया, बेगूसराय, वैशाली, सुपौल में यह गिरोह चोरी कर आतंक मचाने के बाद किशनगंज में अपने पांव पसारने की कोशिश में लगा हुआ था. किशनगंज पुलिस ने इनके मंसूबो पर पानी फेरते हुए मुख्य सरगना को धर दबोचा.

पुलिस ने दी जानकारी
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवती मूल रूप से बेगूसराय की रहने वाली सिमिया खातून है. इस बड़े चोर गिरोह में लगभग डेढ़ से दो दर्जन सदस्य शामिल हैं. सिमिया खातून की दो बेटियों सहित कई कम उम्र की लड़कियां और बेगूसराय क्षेत्र के कुछ पुरूष सदस्य भी इस गिरोह में शामिल हैं. लॉकडाउन से 2 से 3 दिन पहले कटिहार में एक बड़ी चोरी में इनके गिरोह के 2 सदस्यों को पकड़ लिया था. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह पर कई जिलों में केस दर्ज है.

इन मामलों में वांछित
पूर्णिया के नगर में वर्ष 2019 में हुई डकैती में गोला बारूद और हथियार की आपूर्ति करने के आरोप में के नगर थाना में यह गिरोह वांटेड है. वहीं 2009 में पूर्णिया सदर थाना में दो हथियारों के साथ गिरोह की सरगना सिमिया खातून पकड़ी गई थीय वहां से इसे जेल भी भेजा गया था. यह 2017 में कटिहार, 2018 पूर्णिया सदर थाना से भी जेल गयी हुई है. इस गिरोह ने कई जिलों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आतंक मचाया हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details