बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लूट के 1.45 लाख रुपये के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार, बाइक भी जब्त - Loot case disclosed in Kishanganj

पिछले दिनों हुए 2 लाख रुपये लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूटी गई 1.45 लाख रुपये के साथ 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की बात कही है.

किशनगंज
किशनगंज

By

Published : Jan 25, 2021, 4:39 PM IST

किशनगंज:जिले केअर्राबारी ओपी क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लूट मामले का खुलासा हो गया है. लूटी गई 1.45 लाख रुपये के साथ 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में उपयोग की गई बाइक भी बरामद जब्त की गई है.

स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलाई जाएगी सजा- एसपी
गिरफ्तार बदमाशों में राहुल, पवन, नूरुद्दीन और दिलशाद आरिफ शामिल हैं. सभी को जेल भेज दिया गया. एसपी कुमार आशीष ने कहा कि स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी को सजा दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंःलालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता की रिहाई के लिए लिखा राष्ट्रपति को पत्र

क्या है पूरा मामला
दामलबाड़ी निवासी राजीव कुमार दास अपनी सीएसपी संचालिका पत्नी ममती दास के बैंक खाते से 2 लाख रुपये निकाल कर बाइक से घर जा रहे थे. उसी दौरान खरखरी घाट के पास बाइक सवार 4 बदमाशों हथियार के बल पर उनसे पैसे की लूट कर ली. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details