किशनगंज: जिले के ठाकुरगंज में बीते दिनों एक निजी कुरियर कम्पनी से 2 अज्ञात बदमाशों ने 7 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए थे. कुरियर कम्पनी के कर्मचरियों ने इसकी शिकायत थाने में की. जिसके बाद से पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर इसकी छानबीन में जुट गई.
किशनगंज: पुलिस ने लूटकांड का किया उद्भेदन, 4 आरोपी गिरफ्तार - किशनगंज में लूट
लूट की राशि 7 लाख 50 हजार रुपये बताई गई थी, लेकिन जांच में पता चला कि लूट सिर्फ 2 लाख 50 हजार की ही हुई है. बाकी के 5 लाख 50 हजार रुपये कुरियर कम्पनी के मैनेजर ने गबन किया था.
कम्पनी के कर्मचारियों ने खुद की चोरी
बता दें कि लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसके जरिए पुलिस छानबीन कर रही है. मामले में पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि लूट करने आए दोनों युवकों ने हेलमेट पहन रखा था. वहीं, लूट के दौरान कम्पनी के कर्मचारियों ने उनका विरोध नहीं किया, जिसपर पुलिस को शक हुआ. तभी कर्मचारियों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि कर्मचारियों ने खुद अपने 2 मित्रों के साथ मिलकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस ने चारों को किया गिरफ्तार
लूट की राशि 7 लाख 50 हजार रुपये बताई गई थी. लेकिन जांच में पता चला कि लूट सिर्फ 2 लाख 50 हजार की ही हुई है. बाकी के 5 लाख 50 हजार रुपये कुरियर कम्पनी के मैनेजर ने गबन किया था. फिलहाल पुलिस ने लूट के पैसे को जब्त कर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.