किशनगंज: सीमावर्ती जिले में होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 132 जगहों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. वहीं, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में भी पुलिस लगातार गस्ती कर रही है. पुलिस कंट्रोल रूम बनाया भी गया है, जो 24 घंटे कार्यरत हैं. साथ ही अस्थायी पुलिस आउटपोस्ट भी बाजार में बनाया गया है.
किशनगंज: होली को लेकर पुलिस अलर्ट, गश्त के साथ चेकिंग हुई तेज - होली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
होली पर सुरक्षा को लेकर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. ट्रेन, बस, रेलवे स्टेशन, रोडवेज आदि की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डीएसपी अजय झा ने बताया जिले में असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर पैनी नजर रखी जा रही है.
![किशनगंज: होली को लेकर पुलिस अलर्ट, गश्त के साथ चेकिंग हुई तेज Kishanganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6355741-560-6355741-1583808100304.jpg)
असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर
डीएसपी अजय झा ने बताया जिले में असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने होली को लेकर जगह-जगह पर शांति समिति की बैठक की गई है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि हुड़दंग करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.
शराबबंदी को लेकर पुलिस सख्त
डीएसपी ने बताया शराबबंदी को लेकर भी किशनगंज पुलिस काफी सख्त है. सीमावर्ती जिला होने के कारण जिले के सभी आउटपोस्ट चेंकिग की जा रही है. चेकपोस्टो पर मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ सूचना तंत्र को मजबूत किया गया है. शराब पीकर हुड़दंग करते पकड़े जाने पर बख्शा नहीं जाएगा. उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शराब विक्रेता और माफिया पर भी लगाम कसी जाएगी.