बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: रेलवे टिकट काउंटर में पेट्रोल बम से हमला, धमाके में कई घायल - petrol bomb thrown at railway ticket counte

बताया गया है कि किशनगंज रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग और अपने बैग से पेट्रोल बम निकाला और बुकिंग काउंटर के अंदर फेंक दिया. इस दौरान बुकिंग काउंटर की इनक्वायरी में बैठे टीटी राजेश कुमार की पीठ बुरी तरह झुलस गई.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 22, 2019, 4:28 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 4:45 PM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन में बुजुर्ग दिव्यांग ने टिकट बुकिंग काउंटर में पेट्रोल बम फेंक दिया. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बम धमाके से बुकिंग क्लर्क के शरीर में आग लग गई. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. वहीं, मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की. लेकिन, बदमाश ने ई-रिक्शा चालक को चाकू मारकर घायल कर दिया. हालांकि, आरपीएफ की टीम ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया.

बुजुर्ग ने किया बम धमाका
घटना सुबह 9 बजे की है. बताया जाता है कि किशनगंज रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग और अपने बैग से पेट्रोल बम निकाला और बुकिंग काउंटर के अंदर फेंका दिया. इस दौरान बुकिंग काउंटर की इनक्वायरी में बैठे टीटी राजेश कुमार के पीठ पूरी तरह झुलस गई. वहीं, घटना को देख जब उसे पकड़ने की कोशिश रिक्शा चालक अजमल हुसैन ने की तो दिव्यांग ने धारदार चाकू से उसे भी घायल कर दिया. दोनों घायल का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

नीतीश की अध्यक्षता में JDU विधानमंडल दल की बैठक, शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति पर चर्चा

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
हालांकि, आरपीएफ की टीम ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बुजुर्ग दिव्यांग है. बुजुर्ग का नाम मो. इशाक शेख बताया जा रहा है. जो पटना के कुर्जी का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से आधार कार्ड बरामद किया है. फिलहाल इस मामले में अभी तक दिव्यांग चुप्पी साध रखी है. लेकिन, पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही है.

किशनगंज से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
आरपीएफ इंस्पेक्टर गंभीर पेगु ने बताया कि पुछताछ अभी जारी है. वरीय अधिकारी भी कटिहार और एनजेपी से किशनगंज आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में स्टेशन परिसर पर भी लोगों से पूछताछ की जा रही है. रेलवे एजेंसी भी इसकी जांच कर रही है.

Last Updated : Nov 22, 2019, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details